सुकमा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मार गिराए चार नक्सली
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले (Sukma District) में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों (Naxals) को मार गिराया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले (Sukma District) में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों (Naxals) को मार गिराया है. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलमपार गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है. सुंदररराज ने बताया कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था.
उन्होंने बताया कि दल जब फुलमपार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी.इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरू में फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा में अबतक तीन की हुई मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से चार नक्सलियों के शव, एक .303 रायफल, देशी बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद की. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.