कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengluru) में एक कथित फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) की वजह से एक समुदाय ने जमकर उपद्रव किया. और पुलिस थाने को घेर लिया.
Trending Photos
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengluru) में एक कथित फेसबुक पोस्ट की वजह से एक समुदाय ने जमकर उपद्रव किया और पुलिस थाने को घेर लिया. जिसके बाद पुलिस ने गोलियां चलाई. हिंसा में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, जबकि 60 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 110 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, अपमानजनक पोस्ट से नाराज लोगों ने पुलाकेशी नगर विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति (Akhanda Srinivas Murthy) के घर पर हमला बोल दिया था. शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाकों में कथित फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसक झड़प हुईं. इस दौरान एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस दौरान तीन लोग मारे गए हैं.
कमल पंत ने बताया कि हजारों लोगों ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया और पत्थरबाजी की, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए. इस दौरान हिंसा पर उतारू भीड़ ने 200-250 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
Three people have died. Around 60 policemen injured, they've sustained stone injuries. Police vehicles were damaged & set on fire. A group entered a basement area where 200-250 vehicles were set on fire. Investigation on: Kamal Pant, Bengaluru City Police Commissioner pic.twitter.com/JrPUGsJDN7
— ANI (@ANI) August 12, 2020
कमिश्नर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, पूरे बेंगलुरू में धारा 144 लागू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: अरे वाह! 6000 रुपये सस्ता हो गया है सोना, यहां जानिए क्या है ताजा भाव
वहीं, कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने कहा कि इस हिंसा के पीछे एसडीपीआई नाम का संगठन है. ये पूरी तरह से तैयारी के बाद की गई हिंसा है. इसे दंगे में बदलने का पूरा इंतजाम किया गया था. जिसमें 200-250 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हम इस हमले के पीछे जिम्मेदार संगठन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
I think it was a planned riot. Within an hour of a post on social media thousands of people gathered & damaged 200-300 vehicles & MLA's residence. We'll take serious action. It was an organised incident. SDPI is behind it: Karnataka Minister CT Ravi on violence in Bengaluru city. pic.twitter.com/RwwKYpFYkI
— ANI (@ANI) August 12, 2020
इस मामले में पुलिस ने एसडीपीआई नेता मुजम्मिल पाशा को गिरफ्तार किया है. उसके साथ हिंसा में शामिल अन्य 109 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच प्रभावित इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
बेंगलुरू में फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा में अबतक तीन की हुई मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल