लखनऊ : यूं तो अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर के नाम पर चंदा लेने को लेकर कई फर्जीवाड़े सामने आ चुकें हैं, लेकिन पहली बार राम मंदिर ट्रस्ट के खाते से चेक क्लोन कर  लाखों रुपये निकालने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. गौरतलब है कि जिस राम के काम से तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट दिन-रात काम करने में जुटा है वहीं उन्ही का चेक क्लोन होने के बाद अयोध्या में हड़कंप मच गया. कोतवाली अयोध्या में अज्ञात जलसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में हुई जालसाजी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 2 बैंकों से चेक क्लोन कर 6 लाख रुपये  की रकम निकाल ली गयी है जब जालसाजों ने तीसरी बार 9 लाख 86 हजार का चेक लखनऊ के ही बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में लगाया था.


ये भी पढ़ें- कंगना और शिवसेना की लड़ाई नई नहीं, जानिए इससे पहले रनौत ने कब दी थी ‘ठाकरे’ को मात


वेरिफिकेशन से खुलासा
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को  बैंक मैनेजर द्वारा वैरिफिकेशन के लिए फोन किया गया तो फर्जी चेक लगाए जाने की जानकारी हुयी. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस तरह के किसी भी भुगतान की जानकारी से इनकार कर दिया. वहीं ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने जब खाता चेक किया तो छह लाख रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली. 


श्री राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पदाधिकारियों ने अयोध्या पुलिस को जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 


VIDEO