Corona Vaccine booster dose: चंडीगढ़ के एक विक्रेता ने कोरोना रोधी टीके यानी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की एहतियाती खुराक (Booster Dose) लेने वाले व्यक्तियों को छोले भटूरे मुफ्त देने की पेशकश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विक्रेता की पिछले साल प्रशंसा की थी. तीसरे खुराक लेने की धीमी दर से चिंतित 45 वर्षीय संजय राणा ने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से मुफ्त छोले भटूरे खिलाने की पेशकश की है. इस विक्रेता ने एक साल पहले भी उन लोगों को मुफ्त में छोले-भटूरे खिलाए थे, जो कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने गए थे और उसी दिन उन्होंने इसका सबूत दिखाया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मोदी ने की थी तारीफ


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने पसंदीदा रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में संजय राणा की उस पेशकश की जमकर तारीफ की थी. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'संजय राणा जी के छोले भटूरे का स्वाद मुफ्त में चखने के लिए आपको ये दिखाना होगा कि आपने उसी दिन टीका लगवाया है. जैसे ही आप उन्हें मोबाइल पर आया टीकाकरण संबंधी मैसेज दिखाएंगे तो वह फौरन आपको बड़े स्वादिष्ट 'छोले भटूरे' दे देंगे.'


उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, 'कहा जाता है कि समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए सेवा और कर्तव्य की भावना की जरूरत होती है. हमारे भाई संजय इसे सही साबित कर रहे हैं.'


'साइकिल पर 'छोले भटूरे' बेचते हैं'


राणा एक स्टॉल लगाकर साइकिल पर 'छोले भटूरे' बेचते हैं. उनका कहना है कि वह पिछले 15 साल से यह स्टॉल चला रहे हैं. तीसरी खुराक की धीमी गति से चिंतित राणा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मैं उन लोगों को छोले भटूरे मुफ्त दे रहा हूं जो एहतियाती खुराक लेने के दिन ही इसका सबूत दिखाएंगे.'


प्रधानमंत्री का आभार


राणा ने कहा, 'सभी पात्र लोग आगे आएं और संकोच न करें. पहले से ही हम देश के कई हिस्सों में संक्रमण में मामूली वृद्धि देख रहे हैं. हमें स्थिति के काबू से बाहर होने तक इंतजार क्यों करना चाहिए? अप्रैल-मई 2021 में जिस तरह की स्थिति बनी, हमें उससे सबक सीखना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी, जब प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में मेरे नाम का जिक्र किया.'


(एजेंसी इनपुट के साथ)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर