JEE Main 2025: ऐसे स्टूडेंट्स जो जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, उन्हें तय डेडलाइन तक रजिस्ट्रेशन करना होगा. एनटीए ने साफ कद दिया है कि इसके बाद अप्लाई करने का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.
Trending Photos
JEE Main 2025 No Extention In Registration Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिस जारी कर कहा है कि जेईई मेंस 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट किसी भी केस में आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. एनटीएन ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स समय सीमा से पहले फॉर्म भर देते हैं और आवेदन में बदलाव करने की जरूरत पड़ती है, तो करेक्शन का एक मौका दिया जाएगा. एनटीए ने आधिकारिक सूचना बुलेटिन भी जारी कर दी है, जिसमें जेईई मेन्स 2025 की एग्जाम डेट्स शामिल हैं. इसके अलावा यहां हम NTA द्वारा जारी किए गए अहम और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पर नजर डालेंगे, जो स्टूडेंट्स के मन में उठते हैं...
सबसे पहले तो ऐसे उम्मीदवार जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें समय सीमा पर या उससे पहले अपना आवेदन जमा करना होगा. ऐसे में उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि किसी भी तकनीकी खराबी से बचने के लिए वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर दें.
जेईई मेन 2025 से जुड़ी इंपोर्टेंट डेट्स
स्टूडेंट्स 22 नवंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं.
इसके बाद एप्लीकेट्स को 26 से 27 नवंबर के बीच एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना का मौका दिया जाएगा.
जेईई मेन 2025 परीक्षा का आयोजन 22 से 31 जनवरी 2025 तक होगा.
एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे.
जेईई मेन 2025 के नतीजे 12 फरवरी 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे.
एग्जाम सिटी सिलेक्शन के लिए तय स्टैंडर्ड
एनटीए के मुताबिक रजिस्ट्रेशन के दौरान भरे गए स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर स्टूडेंट्स को चार एग्जाम सिटी के ऑप्शन मिलेंगे.
भारत के बाहर एग्जाम सेंटर सिर्फ उन शहरों में होंगे, जहां परीक्षा देने वालों की संख्या ज्यादा होगी.
एनटीए ने विदेश से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम सेंटर वाले सबसे नजदीकी देश या भारत के किसी भी शहर का विकल्प देने का फैसला लिया है.
एनटीए ने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा चयनित शहरों में से किसी एक में सेंटर अलॉट करने की पूरी कोशिश होगी, लेकिन इसके अलावा एनटीए दूसरे शहर में सेंटर देने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
एनटीए द्वारा दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब-
सवाल- अगर किसी कैंडिडेट ने सेशन 1 की परीक्षा नहीं दी तो क्या वो सेशन 2 के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
जवाब- अगर कोई उम्मीदवार जनवरी सेशन के लिए आवेदन करना भूल गया है, तो वह उस सेशन के लिए पोर्टल खुलने के समय अप्रैल सेशन के लिए अप्लाई कर सकता है.
सवाल- जेईई मेन्स 2025 की तारीख किसी अन्य नेशनल/स्टेट लेवल परीक्षा से टकराती हैं तो क्या होगा?
जवाब- इस केस में एनटीए की ओर से परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
सवाल- क्या स्टूडेंट्स आवेदन में परीक्षा केंद्र के शहर, अपनी डिटेल्स में सुधार/बदलाव कर सकते हैं?
जवाब- कैंडिडेट्स को सावधानीपूर्वक फॉर्म भरना होगा. उनके द्वारा की गई किसी भी गलती के लिए एजेंसी जिम्मेदार नहीं होगी, केवल चयनित क्षेत्रों में एक बार करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा.
सवाल- क्या उम्मीदवार परीक्षा तिथि और समय स्लॉट का चयन कर सकता है?
जवाब- नहीं, परीक्षा की तारीख और समय कंप्यूटर द्वारा यादृच्छिक रूप से निर्दिष्ट किया जाता है।
सवाल- क्या रोल नंबर आवंटित होने के बाद परीक्षा केंद्र बदला जा सकता है?
जवाब- नहीं, परीक्षा शहर को किसी भी परिस्थिति में नहीं बदला जा सकता है।
सवाल- क्या आधार ऑथेंटिक्शन जरूरी है?
जवाब- आधार ऑथेंटिक्शन ऑप्शनल है, लेकिन उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए इसे वर्तमान जानकारी के साथ अपडेट करना चाहिए.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अन्य FAQs देख सकते हैं.