दुनिया के अजूबों में शामिल मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. देश में सबसे ज्यादा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले इस इमारत को देखने के लिए लाखों लोग आते हैं. अगर आप भी इस स्मारक की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं तो इस हफ्ते आप यहां फ्री एंट्री पा सकते हैं. इस वीकेंड यानी 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक ताजमहल में एंट्री फ्री कर दी गई है यानी आप बिना कोई शुल्क दिए ताज का दीदार कर सकते हैं. इस दौरान आप मुमताज और शाहजहां के मकबरे को भी देख सकते हैं जिसके दरवाजे आम दिनों में बंद रहते हैं. वहीं, ताज को देखने के लिए आम भारतीय नागरिक को 250 रुपये चुकाने पड़ते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक शाहजहां का 368वां उर्स मनाया जा रहा है. इस मौके पर ताजमहल के अंदर प्रवेश को फ्री कर दिया गया है. उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी के मुताबिक, उर्स के दौरान ताजमहल में लोगों की एंट्री पूर्ण रूप से निशुल्क रहेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज के कब्र को भी देखने की इजाजत होगी. 


अदा की जाएंगी कई रस्में


उर्स के दौरान ताजमहल में कई प्रकार की रस्में की जाती हैं. इसके तहत ताज के अंदर गुस्ल, संदल और मिलाद शरीफ की रस्में निभाई जाती हैं. संदल की रस्म के दौरान पूरे ताज पर चंदन की लेप लगाई जाती है. इसके साथ ही ताजमहल के अंदर उर्स के आखिर में कुल यानी कुरान के चार महत्वपूर्ण अध्यायों का पाठ करना होगा. इसके बाद चादर चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी.


जानकारी के मुताबिक इस बार बादशाह शाहजहां के मकबरे पर 1450 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे