नई दिल्ली: Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट होने और मोहम्मद यूनुस की सरकार आने के बाद से हिंदुओं पर अत्यचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शांति की वकालत करने वाले युनूस अपने ही देश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. वहीं बांग्लादेश में एकबार फिर अब चट्टोग्राम शहर में 3 हिंदू मंदिरोंपर तोड़फोड़ की गई.
मंदिरों पर किया गया हमला
'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को बंदरगाह शहर के हरीश चंद्र मुनसेफ लेन में दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर एक हमला हुआ. इस दौरान शहर के शनि मंदिर, शांतानेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर और शांतानेश्वरी मंदिर को निशाना बनाया गया. न्यूज पोर्टल के मुताबिक मंदिर अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों के एक समूह ने मंदिर पर ईट-पत्थर से हमला किया, जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गए.
मंदिर को पहुंचा नुकसान
हमले की पुष्टि करते हुए कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रमुख अब्दुल करीम ने बताया कि हमलावरों ने मंदिरों को काफी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, हालांकि दोनों पक्षों के बीच जारी टकराव के कारम मंदिरों को कम ही नुकसान हुआ. दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर जमकर ईट-पत्थर बरसाए. बता दें कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब ISKCON बांग्लादेश के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जमानत देने से मना कर दिया गया.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जुल्म
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के जाने के बाद से हिंदुओं को रहने की चिंता और भी बढ़ गई है. मोहम्मद यूनुस की सरकार में हिंदुओं को चुनचुनकर परेशान किया जा रहा है. कभी उन्हें दुर्गा पूजा मनाने नहीं दिया जा रहा है तो कहीं उनकी नौकरी छीनी जा रही है. वहीं कई हिंदुओं को खूब मारा पीटा भी जा रहा है.
ये भी पढ़ें- EPFO 3.0 plan: शानदार है आइडिया, नौकरीपेशा की हुई बल्ले-बल्ले, अब ATM से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा, पढ़ें- डिटेल्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.