चांदनी चौक बाजार में फ्रांसीसी राजदूत का मोबाइल हुआ चोरी, फिर 48 घंटे में जो हुआ...
French ambassador mobile phone stolen: फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ का मोबाइल फोन चांदनी चौक से चुरा लिया गया. इन दिनों दिवाली की खरीदारी के लिए चांदनी चौक में काफी लोग पहुंचे रहे हैं. चोर भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ कर रहे हैं.
French Ambassador mobile: दिल्ली में चोरों के हौंसले बुलंद लग रहे हैं. चांदनी चौक स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ का फोन चोरों ने रविवार 20 अक्टूबर को उड़ा लिया था. राजदूत ने दिल्ली पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस तुरंत जांच में जुट गई थी. पुलिस दोनों एंगल चोरी और खोने से जांच कर रही थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जैन मंदिर जाने के दौरान चोरी हुआ मोबाइल?
फ्रांस के अम्बेसडर दरअसल चांदनी चौक के जैन मंदिर जब गए थे, तभी किसी ने उनका फोन चोरी कर लिया या गुम हो गया. इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम इस मामले की तफ्तीश में जुटी है कि मोबाइल फोन कैसे गुम हुआ है या चोरी हुई है? पुलिस चारो गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.
चांदनी चौक बाजार में हुई राजदूत की मोबाइल चोरी?
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मथौ और उनकी पत्नी 20 अक्टूबर को बाजार घूमने गए थे, तभी उनकी जेब से मोबाइल फोन चोरी हो गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें दूतावास से 21 अक्टूबर को घटना के बारे में सूचना मिली थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. और पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई. अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी उम्र 20 से 24 वर्ष है और उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.
मोबाइल रिकवर करके फ्रांस के राजदूत को दिया गया
मोबाइल रिकवर करके फ्रांस के राजदूत को वापस दे दिया गया है. दिल्ली में मोबाइल चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. इन दिनों दीवाली की खरीदारी के लिए चांदनी चौक में काफी लोग पहुंचे रहे हैं। चोर भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ कर रहे हैं.