Rajasthan Weather Update: दीपावली पर मौसम ने बदला तेवर, आतिशबाजी से तापमान में आया उछाल, सुबह-शाम हल्की ठंडक का एहसास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2494547

Rajasthan Weather Update: दीपावली पर मौसम ने बदला तेवर, आतिशबाजी से तापमान में आया उछाल, सुबह-शाम हल्की ठंडक का एहसास

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून के विदाई हो चुकी है. साथ ही गुलाबी सर्दी की भी दस्तक एंट्री हो चुकी है. गुलाबी सर्दी के दस्तक के बाद भी सर्दी की रंगत अभी तक फीकी है. मौसम विभाग ने भी अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और कुछ इलाकों में दिन में तापमान में 1-2 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मानसून के विदाई हो चुकी है. साथ ही गुलाबी सर्दी की भी दस्तक एंट्री हो चुकी है. गुलाबी सर्दी के दस्तक के बाद भी सर्दी की रंगत अभी तक फीकी है. दूसरी तरफ दीपोत्सव पर्व दिवाली पर शुरू हुई आतिशबाजी से फिर से प्रदेश के तापमान में आए उछाल ने गर्माहट का एहसास करा दिया है. 

यह भी पढ़ें- Alwar News: एयर क्वालिटी इंडेक्स में भिवाड़ी सबसे आगे, सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली को छोड़ा पीछे

 

 

 

मौसम विभाग ने भी अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और कुछ इलाकों में दिन में तापमान में 1-2 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में बीते 24 घंटे में मौसम का मिजाज गर्म रहा. दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी के असर से दिन में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है. 

 

 

हालांकि सुबह शाम में अब भी मौसम में हल्की ठंडक महसूस हो रही है. वहीं रात में तापमान सामान्य रहने पर हल्की सर्दी का अहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन प्रदेश के मौसम में बड़े बदलाव से इनकार किया है. शेखावाटी अंचल में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. 

 

जबकि रात में तापमान सामान्य से कम रहने पर लोगों को सर्द-गर्म मौसम महसूस हुआ. हाड़ौती, मारवाड़ अंचल में अभी भी दिन में गर्मी तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं, लेकिन सुबह शाम के वक्त तापमान में गिरावट से रात में मौसम का मिजाज सर्द बना रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अभी पश्चिमी सतही हवाएं चलने और बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते अगले 2-3 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

 

 

वहीं सप्ताह के अंत तक उत्तराखंड, हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके असर से अगले सप्ताह की शुरुआत से विंड पैटर्न में बदलाव होने पर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव होने और गर्मी के तीखे तेवर नरम होने की संभावना है.

 

 

हर पल की जानकारी, राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news