Nagpur: मैट्रिमोनियल साइट पर की दोस्ती, फिर महिला से ऐसे ठग लिए लाखों रुपये
मैट्रिमोनियल साइट पर एक व्यक्ति ने महिला से दोस्ती कर उससे 4.22 लाख रुपये ठग लिए हैं. दिलचस्प बात ये है कि शख्स ने खुद को अमेरिका का निवासी बताया था.
नागपुर: शहर के कपिल नगर इलाके में पुलिस ने रविवार को ऐसी शिकायत दर्ज की है जिसमें मैट्रिमोनियल साइट पर एक व्यक्ति ने महिला से दोस्ती कर उससे लाखों रुपये की ठगी कर ली. दरअसल आरोपी ने महिला से कथित तौर पर 4.22 लाख रुपये ठग लिए हैं.
मैट्रिमोनियल साइट पर हुई दोस्ती
नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला पुणे (Pune) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अगस्त महीने में वह विजय अभय खरे नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आई जिसने खुद को अमेरिका का निवासी बताया था.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ED ने जारी किया लुक आउट नोटिस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
क्या है पूरा मामला?
आरोपी ने महिला से कहा कि 2 करोड़ रुपये का उसका एक गिफ्ट एयरपोर्ट पर कस्टम में फंसा है और 4.22 लाख रुपये का फाइन देकर छूट सकता है तो महिला ने गिफ्ट निकालने के लिए यह रकम दे दी. इसके बाद से ही आरोपी ने बात करनी बंद कर दी. फिर परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
LIVE TV