सिद्धू पर भड़के गंभीर, बोले- बेटे को बॉर्डर पर भेजो फिर `बड़े भाई` को करना याद
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयान के चलते एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. शनिवार को सिद्धू का एक और बयान विवाद का विषय बन गया है.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने बयान के चलते एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. शनिवार को सिद्धू का एक और बयान विवाद का विषय बन गया है. दरअसल करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के उद्घाटन के मौके पर पाक सेना चीफ बाजवा को गले लगाकर विपक्ष के निशाने पर आए सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया था. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें घेर लिया है.
गंभीर ने साधा निशाना
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, 'अपने बेटे या बेटी को सरहद पर भेजो और फिर एक आतंकवादी राज्य के मुखिया को अपना बड़ा भाई बताओ! #Disgusting #Spineless.' आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब सिद्धू को इस तरह से निशाने पर लिया जा रहा हो. इससे पहले भी सिद्धू का 'पाकिस्तान प्रेम' इससे पहले भी कई मौकों पर नजर आया है.
यह भी पढ़ें: सिद्धू के 'पाक प्रेम' पर लोकसभा अध्यक्ष का पलटवार, कांग्रेसी नेता को दी ये नसीहत
भाजपा के रडार पर सिद्धू
इमरान खान के बारे में सिद्धू के कथित बयान का वीडियो साझा करते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी के प्रिय नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई कहते हैं. पिछली बार उन्होंने बाजवा को गले लगाया था और पाकिस्तान की प्रशंसा की थी. अब यह किसी से छिपा नहीं है कि क्यों अमरिंदर सिंह की जगह कांग्रेस ने सिद्धू को तरजीह दी.’
यह भी पढ़ें: कृषि कानून वापस होते ही बदले Kangana Ranaut के सुर, इस कांग्रेसी की तारीफ में पढ़े कसीदे
गौरतलब है कि हाल ही में भारत ने करतारपुर कॉरिडोर को खोला है. भारत सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में ऐलान किया था.
LIVE TV