नई दिल्ली: नए सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने ZEE NEWS से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि भविष्य की रणनीति के बारे में बताया नहीं जाता. सेना प्रमुख ने कहा कि सीमा पार कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं, लेकिन सेना चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है. उन्होंने कहा, "सीमा पर तो हमेशा तनाव रहता है. अब सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जा रहा है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनरल नरवणे ने कहा, "पहले दो दिन निश्चित रूप से बहुत अच्छे गुजरे. हमारी फौज हमेशा तैयार रहे और चुनौतियों से निपट सके, इस पर हमने और फोकस किया है. LoC पर तनाव रहता है, सीजफायर का उल्लंघन होता है, सीमा पार आतंकी कैंप हैं. वो भारत आना चाहते हैं." 


नरवणे ने कहा, "भविष्य में क्या करेंगे, इस पर अभी कुछ नहीं कहेंगे. भविष्य की रणनीति के बारे में बताया नहीं जाता." सेना में आधुनिकीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा, "आधुनिकीकरण पुरानी बाते हैं, सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. हमारे दो बॉर्डर हैं. उत्तर-पूर्व में 4000 किमी का लंबा बॉर्डर है. हम इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहे हैं."