Threat Call: गाजियाबाद के एक डॉक्टर को विदेश से सिर तन से कलम करने की धमकी मिली है. डॉक्टर का नाम अरविंद वत्स अकेला है. उनको तीन बार धमकी भरा कॉल आया है. गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर सेल जांच में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोहिया नगर की अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले डॉ. अरविंद वत्स अकेला ने बताया कि उनका लोहिया नगर चौकी के पास क्लीनिक है, जहां वह करीब 24 साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं. अरविंद वत्स हिंदू संगठनों से भी जुड़े हैं. वह हिंदू स्वाभिमान मंच के यूपी और बिहार प्रभारी भी हैं.  डॉ. अरविंद का कहना है कि एक सितंबर की रात को उनके नंबर पर अनजान नंबर से दो बार व्हाट्सऐप कॉल आई. वह तब सो रहे थे, लिहाजा कॉल रिसीव नहीं कर सके. देर रात उन्होंने मिस कॉल देखी तो नंबर डायल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई.


'कोई बचा नहीं पाएगा'


 आरोप है कि दो सितंबर को उनके पास उसी नंबर से दोबारा व्हाट्सऐप कॉल आई. कॉलर ने उनका नाम लेते हुए कहा कि तू बहुत से हिंदू संगठनों के लिए काम करता है, इसलिए तेरा सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा. लगातार तेरी रेकी की जा रही है. कोई भी नहीं बचा पाएगा. 


साइबर सेल कर रही जांच


डॉ. अरविंद ने बताया कि कॉलर से उनकी पांच मिनट से अधिक बात हुई. इस दौरान वह उन्हें लगातार उन्हें मारने की धमकी देता रहा. आरोप है कि सात सितंबर को एक बार फिर उसी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई. साथ ही उन्हें किसी व्यक्ति के तीन फोटो भी भेजे गए. यह फोटो कमर से नीचे पैरों की है. सिहानी गेट एसएचओ नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि यूएसए के नंबर से धमकी दी गई है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर