शर्मनाक! अस्पताल में नहीं डॉक्टर, गैंगरेप पीड़िता दो दिन से कर रही मेडिकल जांच का इंतजार
गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक गैंगरेप पीड़िता पिछले दो दिनों से मेडिकल परीक्षण का इंतजार कर रही है, लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण उसकी जांच नहीं हो पा रही है.
गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक गैंगरेप पीड़िता पिछले दो दिनों से मेडिकल परीक्षण का इंतजार कर रही है, लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण उसकी जांच नहीं हो पा रही है. दो दिन पहले 13 साल की एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और वह अब तक चिकित्सकीय परीक्षण की प्रतीक्षा कर रही है. मामले में दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पीड़िता के पिता की शिकायत के अनुसार नाबालिग लड़की शनिवार की शाम पड़ोस के दो लड़कों के साथ खेल रही थी, तभी वे उसे एकांत स्थान पर ले गए और उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने भादंस की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार इसके बाद आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए धमकाया. पीड़िता ने घर पहुंचने के बाद अपने माता पिता से इस घटना के बारे में बताया.
साहिबाबाद के वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों के नहीं होने के कारण दो दिन बाद भी पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण नहीं हो सका है.
गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या
सोमवार को गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप कर लड़की की हत्या का मामला सामने आया. लड़की 26 दिसंबर से लापता थी. लड़की के शव पर निर्ममता के निशान मिले हैं. इस मामले में गाजियाबाद के पुलिस कप्तान ने लापरवाही बरतने के आरोप में मोदीनगर के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है और सीओ का ट्रांसफर कर दिया है.
दुनिया के वो 5 गैंगरेप केस, जिनके आगे क्रूरता, बर्बरता जैसे शब्द भी छोटे हैं
जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर के कृष्णा नगर में रहने वाले एक पुजारी की नाबालिग बेटी 26 दिसंबर को लापता हो गई थी. इस बारे में पिता ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई और लड़की के अपहरण की बात कहते हुए शिकायत में एक लड़के का नाम और फोन नंबर भी दर्ज कराया था. पिता का कहना था कि आरोपी लड़का भी मोहल्ले से फरार चल रहा है. पीड़ित पिता ने बताया कि उनके परिवार में तीन बेटी और दो बेटे हैं और यह बेटी 10वीं कक्षा की छात्रा थी.
पुलिस के लिए किया चंदा
लड़की के पिता ने बताया कि पुलिस से जब उन्होंने मदद मांगी तो पुलिस ने गाड़ी नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि पहले एक गाड़ी का इंतजाम करो, फिर वे लड़की को खोजने जाएंगे. पुलिस ने कहा कि उनके पास गाड़ी अपराध को रोकने के लिए है ना कि लड़की को ढूंढने के लिए.
हरियाणा गैंगरेप मामले में रोंगटे खड़े कर देने वाली और जानकारी सामने आई
पुजारी ने बताया कि उन्होंने लोगों से चंदा इकट्ठा कर एक गाड़ी किराए पर ली और पुलिस को लेकर मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर लड़की को खोजने गए. लेकिन लड़की का कहीं कोई पता नहीं चला.