गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में प्रेमी जोड़े का कथित तौर पर वीडियो क्लिप बनाकर उगाही की कोशिश करने के आरोप में राज्य पुलिस के एक हेडकांस्टेबल और होम गार्ड के एक जवान को निलंबित (Suspend) किया गया है. अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.


वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटना गाजियाबाद शहर के विजयनगर इलाके की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया, 'आरोप है कि कार में बैठे प्रेमी युगल का वीडियो क्लिप बनाकर आरोपियों ने उसे लड़की के माता-पिता को दिखाने की धमकी दी और उगाही करने की कोशिश की. पीड़ितों की शिकायत पर मामले की जांच की गई, जिसमें हेडकांस्टेबल बृज मोहन और होम गार्ड जवान विपिन कुमार को दोषी पाया गया.'


ये भी पढ़ें:- तालिबान से शांति समझौते के लिए तैयार अहमद मसूद, लेकिन सामने रखी ये शर्त


'ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी'


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अक्सर प्रेमी जोड़े ऐसी कोई घटना होने पर प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से शिकायत दर्ज नहीं कराते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की इस तरह की हरकत बर्दाशत नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि हेडकांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है और होम गार्ड के जिला कमांडेंट को भी विपिन कुमार के खिलाफ विभागीय जांच करने के लिए पत्र भेजा गया है.


LIVE TV