सिद्धू के पाक जाने पर बोले कांग्रेस नेता- `उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए था`
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर हमलावर किया.
नई दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्हें शपथ ग्रहण करवाई. पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. सिद्धू संग बाजवा की इस तस्वीर ने कांग्रेस को असहज स्थिति में डाल दिया है. यही नहीं, समारोह के दौरान सिद्धू को पाक अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान के पास भी बिठाया गया था. तस्वीरों के सामने आने के बाद देश भर में विरोध शुरू हो गया है.
तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस भी खुद को असहज महसूस कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सिद्धू को ऐसा करने से बचना चाहिए था. कांग्रेस के नेता ही इसे गलत करार दे रहे हैं. जम्मू कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष, गुलाम अहमद मीर ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के अहम नेता और जिम्मेदार व्यक्ति हैं. इस मसले पर सिर्फ वहीं, बोल सकते हैं. लेकिन, उन्हें इससे बचना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: और जब हंसते हुए पाक सेना प्रमुख से गले लगे नवजोत सिंह सिद्धू
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर हमलावर किया है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के इशारे पर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए. पाकिस्तान जाकर वो पाक आर्मी चीफ के गले लगे. वो आर्मी चीफ जो आंतक की नर्सरी चलाता है. वो यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में PoK के राष्ट्रपति के साथ बैठे दिखे नवजोत सिंह सिद्धू, विवाद शुरू
आपको बता दें कि इमरान के शपथ ग्रहण में सिद्दू का आगे की लाइन में बैठाया गया था. लेकिन, इससे पहले वो तब सुर्खियों में आ गए, जब शपथ से पहले कार्यक्रम में शामिल होने आए सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से बड़ी गर्मजोशी से दोनों गले मिले. बाजवा से गले मिलते सिद्धू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद सिद्धू अब सोशल मीडिया में ट्रोल भी होने लगे.