Highest Railway Station Of India: भारतीय रेलवे देश के परिवहन की लाइफलाइन कही जाती है. यह दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. इसके बारे में लोग जानते और सुनने को उत्सुक रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कौन सा है. यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जलिंग में स्थित है. इस रेलवे स्टेशन का नाम घुम है. यह दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का एक स्टेशन है. इसकी ऊंचाई 2,258 मीटर है या यूं कहें कि ये रेलवे स्टेशन 7,407 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इस रेलवे स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि अगर आप हाथ उठा दें तो बादल को छू लेंगे. घुम रेलवे स्टेशन भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है और विश्व में यह सुंदरता के मामले 14 वें नंबर पर है. यह दार्जीलिंग से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर है. इतना ही नहीं यहां पर्यटकों के अनुभव के लिए दार्जीलिंग से दिन में कई बार रोज़ एक टॉय ट्रेन चलती है. सड़क के बीचों-बीच बना ये छोटा-सा स्‍टेशन देश भर के पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्‍यूजलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाली टॉय ट्रेन घुम स्‍टेशन से होकर ही जाती है. न्‍यूजलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग का रास्‍ता काफी लंबा है. इसलिए अधिकतर सैलानी घुम से दार्जिलिंग तक टॉय ट्रेन के सफर का आनंद लेते हैं. घुम में एक रेलवे म्यूजियम भी है, जो रेलवे स्टेशन के साथ ही स्थित है. इस म्यूजियम में आप घुम रेलवे स्टेशन की 200 साल पुरानी जानकारी ले सकते हैं.


इस म्यूजियम में 1883 के रेल टिकट्स भी देखने को मिलेंगे. साथ ही आपको उन मशीनों के फोटो भी देखने को मिलेंगे जिनकी सहायता से इस पहाड़ी इलाके में रेलवे लाइन बिछाई गई. बता दें कि दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे लाइन और ऊंचा स्टेशन की बात करें तो यह तिब्बत में है. तिब्बत का तांगगुला रेलवे स्टेशन दुनिया का बेहद ऊंचा स्टेशन है. इस स्टेशन पर आपको कोई स्टाफ नहीं दिखेगा, यहां सब ऑटोमेटिक तरीके से काम होता है.