Maharashtra: बीजेपी नेता पाटिल ने सुप्रिया सुले को घर जाकर खाना पकाने को कहा, भावुक कर देगा पति का रिएक्शन
NCP warns Chandrakant Patil: महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महा विकास आघाडी (MVA) की गठबंधन सरकार है, जिसमें सांसद सुप्रिया सुले की पार्टी एनसीपी एक महत्वपूर्ण घटक दल है. ऐसे में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष की एनसीपी नेता सुले पर टिप्पणी ने सूबे का सियासी माहौल गर्मा दिया है.
Chandrkant Patil statement on Supriya Sule: महाराष्ट्र (Maharashra) बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) से यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि वह राजनीति में रहने के बजाय ‘घर जाकर खाना पकाएं.’ अब उनके इसी बयान पर एनसीपी ने (NCP) ने नाराजगी जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पाटिल ने बीजेपी की मुंबई इकाई की ओर से स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आरक्षण देने की मांग को लेकर किए जा रहे एक प्रदर्शन के दौरान बुधवार को यह टिप्पणी की.
आप राजनीति में क्यों हैं, घर जाकर बस खाना बनाइए: पाटिल
पाटिल ने बुधवार को बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप (सुले) राजनीति में क्यों हैं, घर जाकर बस खाना बनाइए. दिल्ली जाइए या कब्रिस्तान में, लेकिन हमें ओबीसी आरक्षण दिला दें. लोकसभा सदस्य होने के बावजूद, आपको इसकी जानकारी कैसे नहीं है कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय कैसे लिया जाता है.’
ये भी पढ़ें- Rajasthan Congress: राजस्थान में किसको मिलेगी कांग्रेस की कमान? सामने आई ये जानकारी
एनसीपी का पलटवार
पाटिल की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एनसीपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष विद्या चव्हाण ने पाटिल का नाम लिए बिना कहा कि एक व्यक्ति जिसने एक महिला विधायक का टिकट काट कर उनकी सीट से खुद चुनाव लड़ा, वो एक ऐसी सांसद का अपमान कर रहा हैं, जिन्हें दो बार (अच्छे प्रदर्शन के लिए) संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि आप मनुस्मृति में विश्वास करते हैं, लेकिन हम अब चुप नहीं रहेंगे.’
पाटिल सीखें रोटी बनाना: विद्या चव्हाण
एनसीपी नेता ने कहा, ‘उन्हें (पाटिल को) रोटी बनाना सीखना चाहिए, ताकि वह घर पर अपनी पत्नी की मदद कर सकें.’ गौरतलब है कि कोल्हापुर के रहने वाले पाटिल ने पुणे की कोथरूड सीट से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, जहां बीजेपी की उस समय की विधायक मेधा कुलकर्णी का टिकट काट दिया गया था.
पति का जवाब
सुप्रिया सुले के पति सदानंद सुले ने भी पाटिल की टिप्पणी की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हैं जो सुप्रिया के बारे में बोल रहे हैं. मैंने हमेशा कहा है कि वे (बीजेपी) महिला विरोधी हैं और जब भी मौका लगता है कि महिलाओं को नीचा दिखाते हैं. मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है जो एक गृहिणी, मां और एक सफल नेता हैं, जो भारत की कई अन्य मेहनती और प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक हैं. यह सभी महिलाओं का अपमान है.’
LIVE TV