नई दिल्ली: सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार K V Subramanian ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल पूरा हो गया है और अब वे फिर से एकेडमिक फील्ड में वापस लौटेंगे. 


पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने सुब्रमण्यम के सराहना करते हुए उनके भावी जीवन को लेकर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'सुब्रमण्यम के साथ काम करना खुशी की बात रही. उनकी अकादमिक प्रतिभा, प्रमुख आर्थिक और नीतिगत मामलों पर उनका अद्वितीय दृष्टिकोण और सुधारवादी उत्साह देखने लायक रहा. उन्हें आने वाले जीवन की अनंत शुभकामनाएं.'



एकेडमिक फील्ड में फिर से करेंगे वापसी


इससे पहले K V Subramanian ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'मुख्य आर्थिक आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Adviser) के रूप में मेरा 3 वर्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है. इसलिए अब मैंने फिर से एकेडमिक फील्ड में वापस लौटने का फैसला किया है. देश की सेवा करके मुझे असीम अनुभूति और सबका भरपूर सहयोग मिला.'



'देश की सेवा करने का मौका मिला'


केवी सुब्रमण्यम (K V Subramanian) ने कहा, 'अपने देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त करना बहुत बड़ी बात है. हर दिन जब मैं नॉर्थ ब्लॉक में गया हूं तो मैंने खुद को इस जिम्मेदारी की याद दिलाई. मैंने हमेशा अपने फर्ज को पूरा करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है.'


'पीएम मोदी से ज्यादा प्रेरक कोई नहीं मिला'


उन्होंने कहा, 'मुझे काम करने के लिए सरकार की ओर से जबरदस्त प्रोत्साहन और समर्थन दिया गया है. अपने करीब 30 साल के पेशेवर जीवन में मुझे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा प्रेरक व्यक्तित्व कोई नहीं मिला. आर्थिक नीतियों के प्रति उनकी सहज समझ आम नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.' 


ये भी पढ़ें- #EconomicSurvey: इस कवर पेज से झलकता है मोदी सरकार का प्लान, जानें क्या है खास


केवी सुब्रमण्यम ने कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मुझे लगातार सहयोग दिया गया. नॉर्थ ब्लॉक में समय-समय पर होने वाली बैठकों में निर्मला सीतारमण का सेंस ऑफ ह्यूमर और सहज कार्यशैली स्वस्थ बहस को आगे बढ़ाने में सहायक बनती थी, जो कि अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी होता है.'


LIVE TV