नई दिल्ली: LAC पर चुप्पी भरी शांति के बावजूद भारत-चीन के बीच तनाव गंभीर बना हुआ है. चीन अब लद्दाख के साथ ही अरुणाचल सेक्टर में भी सेना और हथियारों की तैनाती बढ़ाने में लगा है. आशंका जताई जा रही है कि लद्दाख में पिटने के बाद चीन अब दूसरे मोर्चे पर भारत को उलझाने की कोशिश कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत- चीन के बीच लगातार बिगड़ते हालात के बीच मोदी सरकार अब देश में एक राय बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई. शाम 5 बजे ये बैठक जारी है. इस सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत विभिन्न पार्टियों के बड़े नेता भाग ले रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में चीन से निपटने के लिए सभी दलों के बीच एकराय कायम हो सकती है. साथ ही संसद सत्र में प्रश्नकाल न होने पर विपक्ष की ओर से उठाई जा रही आपत्तियों पर भी चर्चा हो सकती है. 


VIDEO