नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक दिल्ली कॉलेज की छात्रा को सोशल मीडिया के जरिए काफी लंबे समय से परेशान कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करने के बाद जांच (Investigation) शुरू कर दी है.


सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी बातचीत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि वह छात्रा का पड़ोसी है. लगभग 5 साल पहले वह छात्रा से सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए मिला था. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. कुछ समय बाद किसी बात पर दोनों के संबंध खराब हो गए. इसके बाद उसने छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया. जनवरी 2022 में छात्रा ने आरोपी को जयपुर की, महिला गरिमा हेल्पलाइन (Mahila Garima Helpline) पर शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपी ने माफी मांग ली थी.


ये भी पढें: स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, दिल्ली दंगों का हथियार सप्लायर गिरफ्तार


मामले की जांच जारी


इसके बाद भी आरोपी नहीं माना और महिला को सोशल मीडिया पर परेशान करने लगा. आरोपी खुद रेलवे में सरकारी नौकरी (Government Job) पर है और उसकी पोस्टिंग राजस्थान के अजमेर में है. आरोपी को उसके पिता की जगह सरकारी नौकरी मिली हुई है. वह दिल्ली की छात्रा को परेशान करने के लिए छुट्टी लेकर आया था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को एमएचए पोर्टल (MHA Portal) पर शिकायत मिली थी कि एक 20 वर्षीय डीयू की छात्रा को कोई शख्स काफी समय से सोशल मीडिया पर उसके बारे में भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर उसे परेशान कर रहा है. हर बार वह नई आईडी बना लेता है. 


ये भी पढें: आरएसएस और मोदी के खिलाफ जो भी दल हैं, वो साथ आएं: राहुल गांधी


आरोपी को कैसे किया गया गिरफ्तार?


पीड़िता ने अजमेर के ही रहने वाले अपने एक पुराने दोस्त पर परेशान करने का शक जताया था. साइबर थाने (Cyber Police Station) के पवन तोमर ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस बीच गुरुवार को छात्रा ने महिला आईओ रिचा को सूचना दी कि परेशान करने वाला आरोपी युवक उसके कॉलेज के बाहर मौजूद है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर एक टीम बनाई गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से बरामद फोन से आरोपी की अलग-अलग आईडी का पता चला, जिनसे वह छात्रा को परेशान कर रहा था.


LIVE TV