नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी (Twitter CEO Jack Dorsey) को चिट्ठी लिखी है जिसमें ट्विटर द्वारा भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखने पर भारत सरकार की आपत्ति दर्ज कराई गई है. दरअसल, 18 अक्टूबर को ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर लेह की जिओ-टैग लोकेशन को जम्मू कश्मीर-चीन में दिखाया था. इस पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है. आईटी सचिव अजय साहनी (Ajay Sawhney)ने ट्विटर को साफ किया है कि लेह, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का हिस्सा है और लद्दाख तथा जम्मू और कश्मीर भारत के अभिन्न हिस्से हैं, जो भारत के संविधान द्वारा शासित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुए PM मोदी, बोले- बंगाल ने देश की हर समय सेवा की

सम्प्रभुता-अखंडता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
सचिव अजय साहनी ने ट्विटर (Twitter) को स्पष्ट शब्दों में ये भी कहा है कि ट्विटर को भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. ट्विटर द्वारा भारत की सम्प्रभुता और अखंडता- जो नक्शे द्वारा भी परिलक्षित होती है, के साथ किया गया अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा और ये कानून का भी उल्लंघन होगा. ट्विटर को कड़ी चेतावनी देते हुए आईटी सचिव ने लिखा है कि  ऐसे कार्यों से न सिर्फ ट्विटर की साख गिरती है बल्कि ट्विटर की तटस्थता और निष्पक्षता पर भी सवाल उठते हैं.


LIVE टीवी: