Governors Big Change: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने दर्जनभर राज्यों में राज्यपाल (Governor) बदल दिए हैं. कुछ का इस्तीफा मंजूर हो गया है, वहीं कई राज्यपाल को दूसरे राज्य में गवर्नर नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. इसके अलावा दर्जनभर राज्यों में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. लद्दाख के उप-राज्यपाल राधा कृष्ण माथुर का भी इस्तीफा मंजूर हो गया है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए जाएंगे. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा लद्दाख के उपराज्यपाल बनाए जाएंगे. वहीं, पूर्व वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदले गए इन राज्यों के गवर्नर


बता दें कि राजस्थान के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया असम के राज्यपाल बनाए जाएंगे. वहीं, पूर्व जस्टिस एस अब्दुल नजीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. बिहार के राज्यपाल फागु चौहान मेघालय के राज्यपाल बनाया जाएगा. हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं.


सीपी राधाकृष्णन बने झारखंड के राज्यपाल


जान लें कि लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक को अरुणाचल प्रदेश का गवर्नर बनाया जाएगा. वहीं, सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य नियुक्त किए गए हैं. सीपी राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल बनाए जाएंगे. बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का गवर्नर बनाया जाएगा.


नॉर्थ-ईस्ट में भी बदले गवर्नर


छत्तीसगढ़ की गवर्नर अनुसुईया उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया जाएगा. मणिपुर के राज्यपाल एल. गणेशन को नगालैंड का गवर्नर नियुक्त किया गया है. ये नियुक्तियां गवर्नर के पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होंगी.


पूर्व जज अब्दुल नजीर बने राज्यपाल


इस बदलाव और नियुक्तियों में खास बात ये भी है कि अयोध्या के राम मंदिर केस पर फैसला सुनाने वाले पूर्व जज अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश की जिम्मेदारी दी जाएगी. उनको राज्यपाल बनाया जाएगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे