बेंगलूरू: कर्नाटक के चिकबालापुर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई. हालांकि खबर कुछ दिन पुरानी है मगर थोड़ी अलग है. जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के चिकबालापुर जिले के चिंतामणि गांव में एक मुस्लिम महिला नसबंदी का ऑपरेशन करवाने सरकारी अस्पताल गई थी. ऑपरेशन से ठीक पहले सरकारी डॉक्टर ने पीड़ित मुस्लिम महिला को भगवान कृष्ण के नाम का जाप करने के लिए मजबूर किया. महिला ने इस बात की शिकायत पुलिस में भी कर रखी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार नसीमा बानो नाम की मुस्लिम महिला ने एक सरकारी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि जब वह ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल गई तो उसे ऑपरेशन थियेटर में 'कृष्णा-कृष्णा' का जाप करने के लिए मजबूर किया गया.


महिला ने मीडिया को बताया कि वह बेंगलुरू से चिंतामणि ऑपरेशन के लिए आई थी क्योंकि वहां उसके रिश्तेदार रहते थे. वह सुबह करीब 9 बजे अस्पताल पहुंची थी जहां सारे टेस्ट होने के बाद दोपहर 1 बजे ऑपरेशन का समय दिया गया था.


महिला जब ऑपरेशन थियेटर के अंदर पहुंची तो डॉक्टर ने वहां मौजूद सभी से कृष्ण के नाम का जाप करने को कहा. थियेटर में वह अकेली मुस्लिम महिला थी, उसने अल्लाह-अल्लाह कहना शुरू किया तो डॉक्टर ने आपत्ति की. उसने डॉक्टर से जाप करने से मना किया तो डॉक्टर ने कहा कि अगर वह जाप नहीं करेगी तो वह उसका ऑपरेशन नहीं करेगा. डॉक्टर के न मानने पर मुस्लिम महिला घबरा गई और मजबूर होकर कृष्ण के नाम का जाप किया.



खबरों के मुताबिक महिला बेंगलूरू के नंदनी लेआउट की निवासी है. ऑपरेशन के लिए वह अपनी दादी के घर चिंतामणि गांव गई थी. क्योंकि 12 दिसंबर को चिंतामणि गांव के सरकारी अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया था. नसीमा की दो बेटियां हैं और वे नसबंदी ऑपरेशन कराना चाहती थीं.