Cyber Attack रोकने के लिए सरकार क्या कर रही काम, केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी
Ashwini Vaishnaw: सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, हर साल साइबर अटैक (Cyber Attack) की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और इसकी संख्या साल 2018 में 2.08 लाख थीं, जो 2021 में बढ़कर 14.02 लाख हो गईं.
Govt action aginst Cyber Attack: पिछले कुछ सालों में साइबर अटैक (Cyber Attack) की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और पिछले साल 14.21 लाख घटनाएं सामने आई थीं. सरकार ने साइबर सुरक्षा पर जानकारी देते हुए बताया कि देश में साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं की संख्या साल 2018 में 2.08 लाख थीं, जो 2021 में बढ़कर 14.02 लाख हो गईं.
सरकार ने संसद में दी जानकारी
लोकसभा में मनीष तिवारी (Manish Tewari) के सवाल के लिखित जवाब में सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने साइबर अटैक (Cyber Attack) की घटनाओं पर आंकड़ां पेश किया.
पिछले 5 सालों में कितनी हुई घटनाएं
सरकार द्वारा लोकसभा में पेश आंकड़ों के अनुसार, साल 2017 में अप्रैल से दिसंबर साइबर अटैक (Cyber Attack) जुड़ी 41,378 घटनाएं सामने आई थीं, जो 2018 में बढ़कर 2,08,456 हो गईं. वहीं साल 2019 में साइबर अटैक की घटनाएं बढ़कर 3,94,499 हो गईं. साल 2020 में साइबर सुरक्षा से जुड़ी 11,58,208 घटनाएं शामिल आई थीं जो 2021 में बढ़कर 14,02,809 हो गईं.
साइबर सुरक्षा को लेकर सरकार क्या कर रही काम?
बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार के सवाल के जवाब में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी स्तर पर काम चल रहा है और कई कदम भी उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि देश में प्रतिदिन बड़ी संख्या में साइबर हमले होते हैं, लेकिन ज्यादातर हमलों को रोक दिया जाता है.
अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने आगे कहा, 'डिजिटल अर्थव्यवस्था में सरकार से जुड़े तत्वों (स्टेट एक्टर्स) और सरकार से इतर तत्वों (नॉन-स्टेट एक्टर्स) से जिस तरह के खतरे होते हैं, उसे लेकर बहुत समग्र काम चल रहा है. साइबर अटैक रोकने के लिए बहुत सारे कदम उठाए गए हैं.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)