Corona की थर्ड वेव से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का प्लान तैयार, Graded Response Action Plan हुआ पास
ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) पास हो गया है. इस प्लान के तहत यह पता चल सकेगा कि कब लॉकडाउन (Lockdown) लगेगा और कब क्या खुलेगा. अब संशय की स्थिति नहीं रहेगी.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना के लिए Graded Response एक्शन प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के मद्देनजर एक्शन लिया जाएगा. कोरोना के खिलाफ जंग में चार तरह के अलर्ट के हिसाब से प्रशासन कदम उठाएगा.
GRAP में चार तरह के अलर्ट
आज हुई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में Graded Response एक्शन प्लान (GRAP) को मंजूरी दी गई. इस ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान में यह बताया गया है कि कोरोना के चलते कब और किन हालातों में क्या एक्शन लिया जाएगा. इस GRAP में चार तरह के अलर्ट होंगे. लेवल-1 (येल्लो), लेवल-2 (एम्बर), लेवल-3 (ऑरेंज) और लेवल-4 (रेड).
लेवल-1 (येल्लो)- यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक पॉजिटिविटी रेट 0.5% से ज्यादा होगा. बीते 1 हफ्ते में 1500 नए मामले आएंगे या एक हफ्ते में 500 ऑक्सीजन बेड्स पर मरीज भर्ती हो जाएं.
लेवल-2 (एम्बर)- यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक 1 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहेगा, या 1 हफ्ते के अंदर 3500 नए संक्रमण मामले आ जाएं या फिर एक हफ्ते में 700 ऑक्सीजन बेड्स पर मरीज भर्ती हो जाएं.
लेवल- 3 (ऑरेंज)- यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक 2 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हो जाए या 1 हफ्ते के अंदर 9000 संक्रमण के मामले आ जाएं या फिर एक हफ्ते में 1000 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएं.
यह भी पढ़ें: अब कोरोना को हराएगा कड़कनाथ! रिसर्च सेंटर ने ICMR को दिया ये सुझाव
लेवल-4 (रेड)- यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक 5 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहे या फिर 1 हफ्ते में 16000 से ज्यादा नए संक्रमण के मामले आ जाएं या फिर 3000 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएं.
LIVE TV