Watch: 2 फ्लोर के बीच अचानक अटक गई लिफ्ट, फंसे 12 बच्चों को ऐसे निकाला गया
Greater Noida: बताया जा रहा है कि छात्र शुक्रवार रात लगभग 8 बजे कोचिंग लेकर लौट रहे थे. लगभग 12 छात्र चौथी मंजिल से लिफ्ट में नीचे आने के लिए दाखिल हुए थे. इसी दौरान लिफ्ट खराब होकर बीच में रुक गई.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के अल्फा कमर्शियल बेल्ट के एस.एल टावर की लिफ्ट में 12 बच्चे फंस गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद टेक्नीशियन की मदद से छात्रों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि छात्र शुक्रवार रात लगभग 8 बजे कोचिंग लेकर लौट रहे थे. लगभग 12 छात्र चौथी मंजिल से लिफ्ट में नीचे आने के लिए दाखिल हुए थे. इसी दौरान लिफ्ट खराब होकर बीच में रुक गई.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम मौके ने मेंटीनेंस डिपार्टमेंट के लोगों को बुलाकर लिफ्ट के दरवाजे को खुलवाया. इसके बाद एक-एक कर सभी स्टूडेंट्स को बाहर निकाला गया.
पिछले कुछ महीनों में कई बार हुई ऐसी घटनाएं
बता दें ग्रेटर नोएडा में पिछले लगभग 6 महीने के दौरान लिफ्ट खराब हो जाने की वजह से लिफ्टे में लोगों के फंसने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी करीब 6 घटनाएं पिछले 6 महीने में हुई हैं. लोगों का कहना है कि नियमित रूप से लिफ्ट की मेंटेनेंस नहीं होने से इस प्रकार की घटनाएं हो रही है. लोगों ने मांग की है कि समय-समय पर लिफ्ट की मेंटेनेंस कराई जाए.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहींन