J&K: पुलवामा में CRPF जवानों पर ग्रेनेड से हमले, एक जवान घायल, तलाशी अभियान जारी
हमले के बाद से ही सेना सतर्क है और पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकवादियों की तलाश की जा रही है. यह हमला पुलवामा के त्राल इलाके के टाउन एरिया में हुआ था.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में रविवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इस दौरान ग्रेनेड हमले (Grenade Attack) की चपेट में आने से सेना का एक घायल जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:- Apple को टक्कर दे रहीं ये Fitness Tracker Watches, कमाल के हैं फीचर्स
हमले के बाद से ही सेना सतर्क है और पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकवादियों की तलाश की जा रही है. यह हमला पुलवामा के त्राल इलाके के टाउन एरिया में हुआ था. जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 139वीं बटैलियन के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया था. बताया जा रहा है कि हमले में घायल जवान के पेट के निचले हिस्से में चोट आई है.
LIVE TV