Odisha: खाने में नहीं था मटन तो मंडप से भागा दूल्हा, फिर उसी रात दूसरी लड़की से रचाई शादी
Groom Refused To Marry Due To Absence Of Mutton: दूल्हा भी खाने में मटन नहीं बने होने से नाराज हो गया और शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की वाले समझाने-बुझाने की कोशिश ही कर रहे थे कि इस बीच दूल्हा अपने एक रिश्तेदार के साथ उसके गांव चला गया.
जाजपुर: ओडिशा (Odisha) के जाजपुर (Jajpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 27 साल के दूल्हे ने शादी करने से महज इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि बारातियों को खाने में मटन नहीं मिला. दूल्हा शादी समारोह (Wedding) से निकल गया और उसी रात एक दूसरी लड़की से शादी कर ली.
खाने में मटन नहीं होने से भड़का दूल्हा
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हे का नाम रमाकांत पात्रा है. उसकी शादी सुकिंदा की रहने वाली एक लड़की से तय हुई थी. खाने में मटन नहीं होने पर दूल्हा रमाकांत भड़क गया और शादी करने से मना (Groom Refused To Marry With Bride) कर दिया.
ये भी पढ़ें- शख्स ने 370 महिलाओं को किया अश्लील वीडियो कॉल, बात करते वक्त उतार देता था सारे कपड़े
उस दिन क्या हुआ था?
बता दें कि बीते बुधवार को बारात लड़की वालों के घर पहुंची और धूमधाम से वहां उनका स्वागत किया गया. शादी की रस्में चल रही थीं, इस बीच बारातियों को पता चला कि खाने में मटन नहीं बना है तो वो लड़की पक्ष के लोगों को खरी-खोटी सुनाने लगे. इस पर विवाद बढ़ गया और मामला दूल्हे तक पहुंच गया. बारातियों का कहना था कि खाने में मटन की डिमांड पहले से ही रखी गई थी.
शादी समारोह से चुपचाप निकल गया दूल्हा
दूल्हा भी खाने में मटन नहीं बने होने से नाराज हो गया और शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की वाले समझाने-बुझाने की कोशिश ही कर रहे थे कि इस बीच दूल्हा अपने एक रिश्तेदार के साथ उसके गांव चला गया. दूल्हा सुकिंदा की कुहिका पंचायत में जा पहुंचा और अपने रिश्तेदार के घर ही रुका.
VIDEO
ये भी पढ़ें- बगैर एक्सरसाइज और डायटिंग के ऐसे कम करें अपना वजन, जान लीजिए ये 5 टिप्स
उसी रात दूसरी लड़की से की शादी
वहां दूल्हे ने उसी रात फुलाझारा की एक दूसरी लड़की से शादी कर ली. शादी रुकने के बावजूद दूल्हा अपने साथ दुल्हन लेकर ही अपने घर लौटा. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. अगर लड़की पक्ष के लोग पुलिस से संपर्क करेंगे तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.
LIVE TV