IRB jawans clash in Gujarat: गुजरात में होने जा रहे असेंबली चुनाव से पहले वहां से हिंसा की बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के पोरबंदर में तैनात भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों में शनिवार को आपस में झड़प हो गई. इसी झड़प में जवानों में गोलियां चल गईं, जिसमें 2 की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को पास में अस्पताल में भर्ती करवाया, साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जवान ने AK-56 राइफल से बरसाई गोलियां


पोरबंदर के जिलाधिकारी एएम शर्मा के मुताबिक घटना में शामिल जवान भारतीय रिजर्व बटालियन (मणिपुर) से हैं. असेंबली चुनाव के लिए गृह मंत्रालय ने इस बटालियन को गुजरात (Gujarat) में ट्रांसफर किया है. ये जवान फिलहाल जवान चुनाव ड्यूटी (Gujarat Assembly Elections 2022) के लिए पोरबंदर जिले में आए हुए हैं. शनिवार शाम को ड्यूटी के बाद जवानों में आपस में किसी बात को लेकर झड़प हो गई. इसी बीच एक जवान ने अपनी AK-56 राइफल से कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए.


पुलिस कर रही मामले की जांच


पुलिस के मुताबिक यह घटना किस वजह से हुई, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही घटना में शामिल सभी जवानों से पूछताछ की जा रही है. घटना के बारे में केंद्र सरकार को भी अवगत करा दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. फिलहाल इस बटालियन को चुनाव ड्यूटी के मुद्दे पर कुछ फैसला नहीं लिया गया है.


गुजरात में 1 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट


बताते चलें कि गुजरात में इस बार दो चरणों में असेंबली के चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) होने हैं. पहले चरण के लिए वोट 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि मतगणना 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश की वोटों के साथ की जाएगी. पिछले 27 साल से सत्ता में जमी बीजेपी को कुर्सी से हटाने के लिए इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं बीजेपी अपनी सत्ता की वापसी के लिए पूरा जोर लगाए हुए है.


(एजेंसी पीटीआई इनपुट)


(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं)