Gujarat Chunav Result: गुजरात में प्रचंड जीत के बीच शपथग्रहण की तारीख आई सामने, PM मोदी हो सकते हैं शामिल
Gujarat Election Result: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार का शपथग्रहण 12 दिसंबर को हो सकता है और कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं.
Gujarat Swearing-in ceremony: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Chunav) के वोटो की गिनती जारी है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है. इस बीच खबर आ रही है कि 12 दिसंबर को नई सरकार का गठन हो सकता है. शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को गांधीनगर में दोपहर 2 बजे होगा. बता दें कि बीजेपी लगातार सातवीं बार सरकार बनाएगी.
पीएम मोदी और अमित शाह शपथग्रहण में होंगे शामिल
सूत्रों के अनुसार, गुजरात की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह (Gujarat Swearing-in ceremony) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल होंगे. इसके अलावा शपथग्रहण समारोह में सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं.
प्रचंड जीत की ओर भारतीय जनता पार्टी
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है. दोपहर एक बजे तक पार्टी 154 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी 19 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 6 सीटों पर बढ़त बनाई है. इसके अलावा 3 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
इतिहास में सबसे बड़ी जीत की ओर बीजेपी
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Chunav) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) इतिहास की सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटे जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम है. कांग्रेस पार्टी ने साल 1985 के चुनाव में 149 सीटों पर कब्जा किया था. इसके साथ ही बीजेपी वोट प्रतिशत में भी रिकॉर्ड बना सकती है. अब तक बीजेपी को करीब 52 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि कांग्रेस को 34 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी (AAP) को 19 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.