नई दिल्‍ली/लखनऊ : गुजरात के जामनगर में मंगलवार को जी न्‍यूज के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़फाड की. हार्दिक पटेल की सीडी को लेकर सवाल पूछे जाने से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जी न्‍यूज की टीम पर हमला कर दिया. अभी तक किसी भी बड़े कांग्रेस नेता द्वारा इस घटना की निंदा नहीं की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जामनगर में गेम ऑफ गुजरात शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओें ने हार्दिक पटेल की सीडी को लेकर सवाल पूछे जाने के बाद हंगामा शुरू कर दिया. उन्‍होंने न सिर्फ एंकर अमन चोपड़ा पर हमला कर दिया, बल्कि रिपेार्टर विशाल पांडे से भी बदसलूकी की. जी न्‍यूज की टीम से मारपीट करने वालों में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं. कांग्रेस ने आज भी कार्यक्रम न करने की धमकी दी है.


कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हार्दिक बैचलर है, किसी भी लड़की के साथ बैठे तो क्‍या हुआ. वहीं, मीम अफजल ने भी घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया. उधर, कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर बात नहीं करूंगा. छत्‍तसीगढ़ सीडी पर बहस क्‍यों नहीं की गई. वहीं, कांग्रेस के उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर और कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने फोन पर कोई भी जवाब नहीं दिया. 


 



 


कांग्रेस नेता राशिद अल्‍वी ने कहा, कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. अगर कांग्रेस नेता थे, वो उन्‍होंने गलत किया. मुझे नहीं पता हमला करने वाले कौन हैं.


बीजेपी के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष और सांसद मनेाज तिवारी ने कहा कि यह दुखद घटना है. इस घटना से यह तो साफ है कि इन लोगों की सच्‍चाई सभी के सामने आ गई है.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जी न्‍यूज के एंकर अमन चोपड़ा पर हमला कर दिया...