गुजरात चुनाव: धोलका सीट पर बीजेपी के भूपेंद्र सिंह चुडासमा जीते, नौंवी बार थे चुनावी मैदान में
भूपेंद्र सिंह ने 1980 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था जब पार्टी की स्थापना ही हुई थी. यह उनका नौवां चुनाव है. सिंह रुपाणी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विभाग उनके पास रहे.
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. राज्य की चर्चित सीटों में शुमार धोलका सीट से बीजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन राठौर को 327 मतों से शिकस्त दी. इन विधानसभा चुनावों में धोलका सीट से बीजेपी की तरफ से भूपेंद्र सिंह चुडासमा चुनावी मैदान में उतारे गए थे. भूपेंद्र सिंह ने 1980 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था जब पार्टी की स्थापना ही हुई थी. यह उनका नौवां चुनाव है. सिंह रुपाणी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विभाग उनके पास रहे.
पहले दो चुनावी प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली. उनको 1980 और 1985 में हार का मुंह देखना पड़ा था लेकिन बाद में 1990 में पहली बार वह विधायक बने. 1995 में भी उन्होंने इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा. उसके बाद से उन्होंने धोलका सीट को भाजपा का गढ़ बना दिया. 1998, 2002, 2007 और 2012 के चुनाव में उन्होंने लगातार जीत दर्ज की. भूपेंद्र सिंह लगातार 6 बार से विधायक हैं और उम्रदराज भी हैं. पार्टी ने उन पर इस बार भी भरोसा जताया.
67 वर्ष के भूपेंद्र पेशे से वकील हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से टिकट पाने वालों में भूपेंद्र सिंह सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं. उधर, कांग्रेस ने उनके मुकाबले अश्विन राठौर को मैदान में उतारा था. अश्विन राठौर युवा नेता हैं.