अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों की गिनती आज (मंगलवार) होगी. चुनाव रविवार को हुए थे जिसमें नगर निकायों में 58.82 %, वहीं जिला पंचायतों में 65.80 % और तालुका पंचायतों में 66.60 % वोटिंग हुई थी. बीजेपी को एक बार फिर जीत दोहराने का पूरा विश्वास है तो वहीं कांग्रेस भी जीत को लेकर आश्वस्त है.   


किस पार्टी के कितने उम्मीदवार?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन चुनवों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8,161, कांग्रेस ने 7,778 और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2,090 उम्मीदवार उतारे थे. पहली बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने गोधरा, मोदासा और भरूच नगर पालिकाओं में अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारे. पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया के अनुसार, रविवार को किसी भी अप्रिय घटना मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए 54,000 होमगार्ड के साथ 44,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.


यहां दोबारा हुई वोटिंग


रविवार को चुनाव के दौरान तीन लोगों द्वारा ईवीएम (EVM) तोड़ देने के कारण दाहोद जिले के झालोद तालुका के गोदिया के एक मतदान केंद्र पर सोमवार को फिर से वोट डाले गए. दोबार हुई वोटिंग के दौरान यहां करीब 50 % वोट पड़े. पुलिस ने मतदान के बाद EVM तोड़ने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें, नगर पालिकाओं में 8,473 सीटों के लिए मतदान हुआ, जबकि जिला पंचायतों के लिए 980 और तालुका पंचायतों के लिए 4,773 सीटों के लिए कुल 36,008 बूथों पर मतदान हुआ. 


यह भी पढ़ें: Mumbai Power Outage साजिश के खुलासे पर तिलमिलाया China, बोला- बिना सबूत आरोपों का कोई मतलब नहीं


237 सीटों पर निर्विरोध चुनाव


राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) के अनुसार, एक दो जगहों को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सभी स्थानीय निकायों में औसत मतदान लगभग 63.74 % प्रतिशत रहा. एसईसी अधिकारियों ने कहा कि कुल 8,473 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 81 नगरपालिकाओं के 680 वार्डों में 2,720 सीट, 31 जिला पंचायतों में 980 और 231 तालुका पंचायतों में 4,773 सीट शामिल हैं. इनमें से 237 सीटें निर्विरोध रहीं और तालुका पंचायत की 2 सीटों के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया.


(इनपुट: एजेंसी)


LIVE TV