अहमदाबाद: स्वामीनारायण पंथ की एक शाखा के प्रमुख पुरुषोत्तम प्रिय दास महाराज (78) का गुरुवार को निधन हो गया. वे कोरोना से संक्रमित थे और सूरत के एक निजी अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से वो वेंटिलेटर पर थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए उनके द्वारा मानवीय पीड़ा को दूर करने के लिए किए गए कार्यों को याद किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज के पास ज्ञान का भंडार था. उन्होंने सामुदायिक सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. मैं कई बार उनसे हुई बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा. ओम शांति'.



उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि, ‘हम समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज को हमेशा याद करेंगे. उन्होंने मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की. न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में असंख्य लोग उन्हें याद करेंगे.’


ये भी पढ़ें:- यूपी STF के हत्थे चढ़ा अबु सलेम का गुर्गा, डी कंपनी का डर दिखा करता था रंगदारी