यूपी STF के हत्थे चढ़ा अबु सलेम का गुर्गा, डी कंपनी का डर दिखा करता था रंगदारी
Advertisement
trendingNow1712359

यूपी STF के हत्थे चढ़ा अबु सलेम का गुर्गा, डी कंपनी का डर दिखा करता था रंगदारी

बिजनेसमैन को मारने के लिए गजेंद्र सिंह ने खान मुबारक को 10 लाख रुपए दिए थे.

यूपी STF के हत्थे चढ़ा अबु सलेम का गुर्गा, डी कंपनी का डर दिखा करता था रंगदारी

गौतम बुद्ध नगर: बुधवार देर रात यूपी एसटीफ की नोए़डा यूनिट ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट के अभियुक्त अबु सलेम के करीबी गजेंद्र सिंह पुत्र स्योराज को गिरफ्तार कर लिया. गजेंद्र सिंह नोएडा के सेक्टर 20 से अरेस्ट किया गया. डी कंपनी के मेंबर अबु सलेम के अलावा गजेंद्र सिंह के खान मुबारक से भी अच्छे संबंध थे. 

बता दें कि गजेंद्र सिंह डी कंपनी का डर दिखाकर पैसे हड़पने और वसूली करने का काम करता है. साल 2014 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन से प्रॉपर्टी के नाम पर गजेंद्र सिंह ने एक करोड़ अस्सी लाख रुपये हड़प लिए और जब पैसे वापसी करने का दबाव पड़ने लगा तो उस बिजनेसमैन पर खान मुबारक के शूटर्स से नोएडा के सेक्टर-18 में फायरिंग करवा दी. बिजनेसमैन को मारने के लिए गजेंद्र सिंह ने खान मुबारक को 10 लाख रुपए जिस रास्ते से दिए थे वो मनी ट्रेल भी पुलिस को मिली है.

बीच में अबु सलेम और दाईं तरफ गजेंद्र सिंह (फाइल फोटो)-

fallback

ये भी देखें-

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन क्लीन: UP पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक सिद्धू को मार गिराया

गौरतलब है कि गजेंद्र सिंह खान मुबारक और अबु सलेम के पैसे नोएडा और एनसीआर की प्रॉपर्टी में भी लगाता है. गजेंद्र सिंह पर पहले से ही थाना सेक्टर 20 में दो मुकदमें दर्ज हैं जहां इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Trending news