अहमदाबाद: राहुल गांधी और पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की कथित 'गुप्‍त' मीटिंग पर सस्‍पेंस बरकरार है. इस बीच गुजरात कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने गुजरात पुलिस पर कांग्रेस नेताओं की जासूसी का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कई ट्वीट के माध्‍यम से आरोप लगाया है कि वह अहमदाबाद के जिस होटल में ठहरे थे, उसकी सीसीटीवी फुटेज गुजरात पुलिस ने हासिल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल कई गुजराती चैनलों ने फुटेज चलाई कि हार्दिक पटेल उस होटल में गए जहां राहुल गांधी ठहरे थे. इस पर अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि गुजरात पुलिस और आईबी ने उन सीसीटीवी फुटेज को होटल से प्राप्‍त किया. उनके मुताबिक वह उस दिन दिन भर कई नेताओं से मुलाकात करते रहे. उन्‍होंने ट्वीट कर पूछा, ''आईबी और पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज हासिल क्‍यों किए?...बीजेपी के आदेश से इस तरह के सर्विलांस की मैं निंदा करता हूं.''


यह भी पढ़ें- गुजरात चुनावः राहुल गांधी ने GST को बताया 'गब्बर सिंह टैक्स'





यह भी पढ़ेंः गुजरात चुनावः पाटीदार नेता निखिल सवानी ने भी छोड़ी BJP, खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप


अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा मैंने उस दिन होटल में हार्दिक पटेल और जिग्‍नेश मेवानी से मुलाकात की थी. आईबी और पुलिस होटल के उन कमरों की चेकिंग कर रही है. गांधी जी के गुजरात में ये सब क्‍या हो रहा है? क्‍या हार्दिक पटेल और जिग्‍नेश मेवानी अपराधी या भगोड़े हैं? यदि ऐसा है तो बीजेपी को अपना स्‍टैंड साफ करना चाहिए. जब इनकी मुलाकात बीजेपी नेताओं से मुलाकात हुई थी तब तो उनके ऑफिसों की जांच नहीं हुई थी? अब ऐसा क्‍यों हो रहा है? 



यह भी पढ़ेंः BJP में शामिल होने के लिए 1 करोड़ का ऑफर मिला: हार्दिक पटेल के सहयोगी का दावा


उल्‍लेखनीय है कि हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी से मुलाकात की खबरों को खारिज किया था लेकिन एक पब्लिक मीटिंग में कहा था कि वह अशोक गहलोत से मिले थे और अगली बार जब राहुल गांधी आएंगे तब उनसे मिलेंगे.