Surat Rain Deputy Mayor Narendra Patil: किसी भी लोकतांत्रिक सिस्टम में नेता और अफसर प्रशासन की रीढ़ होते हैं. उनसे उम्मीद की जाती है कि वे अपने काम और व्यवहार से समाज में आदर्श पेश करेंगे. लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो सबको अपना सिर शर्म से झुकाने को मजबूर कर देती हैं. अब ऐसी ही एक घटना गुजरात के सूरत शहर में सामने आई है. असल में देश के बाकी इलाकों की तरह वहां भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाके का दौरा करने निकले डिप्टी मेयर


सूरत में आज भी झमाझम बारिश हुई, जिससे कई जगह जलभराव हो गया. जब पानी कुछ कम हुआ तो शहर के डिप्टी मेयर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र पाटिल जायजा लेने के लिए बाहर निकल पड़े. इस दौरान वे एक ऐसी सड़क पर पहुंचे जहां रोड और फुटपाथ के बीच की 2 फीट की जगह में कीचड़ जमा था.


कीचड़ से बचने के लिए कर दिया ये काम


अब नेताजी को यह कहां गवारा था कि कीचड़ में चलने से उनके जूते और पैंट खराब हो जाएं. वह भी शहर के डिप्टी मेयर के. लिहाजा डिप्टी मेयर ने अपने साथ गश्त कर रहे फायर ब्रिगेड के एक जवान को इशारे से बुलाया और उसके कंधों पर चढ़कर वह दूरी पार की. अब नेताजी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग अब इस हरकत के लिए इंटरनेट पर डिप्टी मेयर पर भड़ास निकाल रहे हैं.



इंटरनेट पर लोगों ने उठाए सवाल


इंटरनेट यूजर कह रहे हैं कि 2 फीट की कीचड़ से बचने के लिए नेताजी फायर ऑफिसर की पीठ पर चढ़ गए. फिर वे पूरे शहर को जलभराव और कीचड़ से कैसे निजात दिलाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि अब तो डिप्टी मेयर को समझ आ गया होगा कि सूरत के लोग किन हालात में रह रहे हैं और कैसे गंदे रास्तों से होते हुए उन्हें रोज गुजरना पड़ता है. बताते चलें कि सूरत में 24 जुलाई से रुक- रुककर लगातार भारी बरसात हो रही है. जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. अब तक पानी में डूबने से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है.