वाघेला ने गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दिया
वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला ने रविवार गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। वाघेला ने दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी।
अहमदाबाद : वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला ने रविवार गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। वाघेला ने दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी।
उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा।
इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि वह ‘सख्त फैसले’ के लिए बाध्य हुए क्योंकि पार्टी के कुछ नेता दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले उनके खिलाफ साजिश कर रहे थे। यह पत्र मीडिया से साझा किया गया।