गुजरात के सीनियर सांसद बने मनसुख वसावा को मिल सकती है कैबिनेट में जगह!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले उनके नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों के नाम सामने आ गए हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले उनके नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों के नाम सामने आ गए हैं. इन नेताओं को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर फोन भी पहुंचना शुरू हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की नई कैबिनेट में 65 से 70 मंत्री शामिल हो सकते हैं.
इस बार मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है. इनमें मनसुख भाई वसावा को पीएम मोदी की कैबिनेट में जगह मिल सकती है. सबसे सीनियर सांसद के रूप में भरुचा के मनसुख वसावा हमारे सामने आए हैं. इस सीट से वे 1998 से लगातार जीतते आए हैं.
मनसुख भाई वसावा गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. उन्होंने 334214 वोटों के अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को शिकस्त देने में कामयाब रहे. सामान्य वर्ग वाली भरूच सीट पर कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा.