Devendra Fadnavis Press Conference On Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र सरकार की तरफ से लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Controversy) पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) अगर महाराष्ट्र (Maharashtra) में नहीं पढ़ी जाएगी तो क्या पाकिस्तान (Pakistan) में पढ़ी जाएगी.


फडणवीस ने किया सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि हनुमान चालीसा को लेकर हो रहे विवाद के मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस ने आज (सोमवार को) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने जो बैठक बुलाई थी हमने उसका ​बहिष्कार करने का फैसला किया है क्योंकि पिछले 3-4 दिनों में जिस प्रकार से पुलिस का इस्तेमाल करते हुए विरोधी पार्टी के लोगों को जान से मारने का प्रयास किया गया उसके बाद संवाद के लिए जगह कहां बचती है?


ये भी पढ़ें- हार्दिक पटेल का 'भगवा' अवतार! WhatsApp Bio से कांग्रेस गायब


'हिटलरशाही से संघर्ष होता है'


उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हिटलरशाही से संघर्ष होता है, संवाद नहीं. अगर इस प्रकार की प्रवृत्ति यहां पर चलेगी तो हम भी उसका मुकाबला करेंगे. हम गृह मंत्री की बैठक में जाकर क्या करेंगे क्योंकि उस बैठक में मुख्यमंत्री तो मौजूद ही नहीं होंगे.



क्या पाकिस्तान में पढ़ी जाएगी हनुमान चालीसा?


देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं पढ़ी जाएगी तो क्या पाकिस्तान में पढ़ी जाएगी, इनको हनुमान चालीसा से इतनी नफरत क्यों है? हम सारे हनुमान चालीसा बोलेंगे अगर सरकार में हिम्मत है तो हमारे ऊपर राजद्रोह का गुनाह लगाकर दिखाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने हनुमान चालीसा पढ़कर भी सुनाई.


ये भी पढ़ें- राणा कपूर के खुलासे के बीच सामने आया प्रियंका गांधी का लेटर, खुल गई पोल!


उन्होंने कहा कि सांसद नवनीत राणा को जेल में गंदा पानी दिया जा रहा है. जेल में उनके साथ गलत व्यवहार हो रहा है. नवनीत को वॉशरूम जाने नहीं दिया जा रहा है. राणा दंपति की गिरफ्तारी गलत है. उद्धव सरकार अहंकार में है. हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं इसलिए चुप बैठे हैं.


LIVE TV