Happy Mother`s Day: इस खूबसूरत मैसेज के साथ करें अपनी मॉम को WISH
इस मदर्स डे पर अगर आप भी अपनी मां को कोई स्पेशल मैसेज भेजना चाहते हैं तो जरूर भेजिए लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि उन्हें क्या लिख कर भेजें और कुछ समझ नहीं पा रहे हैं तो इसमें हम आपकी थोड़ी सी मदद कर देते हैं.
नई दिल्ली: 13 मई यानी आज दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. कहा जाता है कि मदर्स डे सेलिब्रेशन की शुरुआत ग्रीस से हुई. मदर्स डे का दिन मॉम्स को समर्पित होता है और हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. साल का यह दिन हम सबको अपनी मां के प्रति प्यार जताने का मौका देता है. इस दुनिया में हमें लाने का पूरा श्रेय मां को ही जाता है, इसलिए साल का यह दिन सिर्फ मां के नाम है. इस दिन को जश्न के रूप में मनाया जाता है और इस मौके पर आपको भी उनके प्रति प्यार जताना चाहिए. यूं तो मां के लिए आजतक बहुत कुछ लिखा जा चुका है और अब भी लिखा जाता रहता है और आगे भी लिखा जाता रहेगा.
इस मदर्स डे पर अगर आप भी अपनी मां को कोई स्पेशल मैसेज भेजना चाहते हैं तो जरूर भेजिए लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि उन्हें क्या लिख कर भेजें और कुछ समझ नहीं पा रहे हैं तो इसमें हम आपकी थोड़ी सी मदद कर देते हैं. आप अपनी मां को मदर्स डे विश करने के लिए इस तरह के मैसेज भेज सकते हैं-
1. दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी मां के कदम चूमती है
हैप्पी मदर्स डे
2. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर 'मां' अकेली ही काफी है,
बच्चों की जिंदगी स्वर्ग बनाने के लिए.
हैप्पी मदर्स डे
3. हर पल में खुशी देती है मां
अपनी जिंदगी में जीवन देती है मां
खुदा क्या है मां की पूजा करो जनाब
क्योंकि खुदा को भी जन्म देती है मां
हैप्पी मदर्स डे
4. हर इंसान की जिंदगी में
वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी
वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी
अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं
बस 'मां' होती है
हैप्पी मदर्स डे
5. मां तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
मां की हर दुआ कबूल है,
ऐ इंसान... मां को नाराज करना तेरी भूल है
मां के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है