हाथरस घटना: बर्बरता की शिकार दलित युवती की मौत से भड़के लोग, डीएम की गाड़ी रोकी
हाथरस में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद देश में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है.
हाथरस: हाथरस में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद देश में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. लोग सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. वहीं हाथरस में लोग अब घटना के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं.
सूत्रों के मुताबिक हाथरस में दरिंदगी की शिकार दलित युवती के मौत के बाद बाल्मीकि समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. लोगों ने हाथरस सासनी गेट में जमकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान पुलिस के साथ लोगों का टकराव भी हुआ. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को सड़क से हटाया.
प्रदर्शन में शामिल पीड़िता के परिजनों ने डीएम की गाड़ी भी रोकने की कोशिश की. इस दौरान सदर कोतवाली इलाके में पथराव और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं. हालात बिगड़ते देख पुलिस- प्रशासन ने दूसरे इलाकों के अतिरिक्त पुलिस बल हाथरस मंगाना शुरू कर दिया है.
LIVE TV