राहुल गांधी के आरोपों पर ममता बनर्जी ने कहा, `वह अभी बच्चे हैं, मैं इस बारे में क्या कहूंगी`
न्यूनतम आय के राहुल के वादे के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा,‘उन्होंने (कांग्रेस) एक घोषणा की है और हमारे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.’
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को बुधवार को खारिज कर दिया और कहा कि ‘वह अभी बच्चे हैं.’ उन्होंने राष्ट्रीय चुनाव से पहले राहुल के न्यूनतम आय वायदे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
ममता ने कहा, ‘उन्होंने (राहुल) वही कहा है जो महसूस किया. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी. वह अभी बच्चे हैं. मैं इस बारे में क्या कहूंगी?’ न्यूनतम आय के राहुल के वादे के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा,‘उन्होंने (कांग्रेस) एक घोषणा की है और हमारे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.’
राहुल ने पिछले हफ्ते माल्दा में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं.उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि बंगाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और ममता के कार्यकाल में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ.
ममता बनर्जी करेंगी 100 रैलियों को संबोधित
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी चार अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगी और प्रदेश में तकरीबन 100 रैलियों को संबोधित करेंगी.
लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल के घोषणापत्र जारी करते हुए ममता ने कहा, 'मेरे चुनाव अभियान की शुरूआत चार अप्रैल से होगी और यह 17 मई तक जारी रहेगी. मैं करीब 100 रैलियों को संबोधित करूंगी. मैं असम में भी रैली को संबोधित करूंगी.'
तृणमूल के सूत्रों ने बताया कि वह प्रदेश की 42 लोकसभा क्षेत्रों में से कम से कम दो रैलियों को संबोधित करेंगी. ममता ने कहा कि वह 31 मार्च को प्रचार के लिए आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगी.
(इनपुट - भाषा)