नई दिल्‍ली: गाड़ियां साफ कर रहे इस लड़के ने कामयाबी की वो इबारत लिखी है जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जायेंगे. हर रोज सुबह परमेश्वर गाड़ियां साफ करता है क्योंकि उसे अपनी पढ़ाई और अपने परिवार के लिए पैसे कमाने हैं लेकिन परमेश्वर का सपना है कि वह टीचर बने और इस राह पर वह आगे निकल भी चुका है. साउथ दिल्ली की झुग्गी में रहने वाले परमेश्वर ने सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास के नतीजों में 91.7 फ़ीसदी नंबर लाकर सबको हैरान कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परमेश्वर ने 10वीं क्लास में ही खानपुर में कारों की धुलाई का काम करना शुरू कर दिया था. जिससे उन्हें एक महीने में 3,000 से 5000 रुपये मिल जाते हैं. इन्हीं पैसों से उन्होंने अपनी किताबों का खर्च उठाया. कड़ाके की सर्दियों में भी परमेश्वर सुबह 4 बजे उठ अपने काम पर पहुंचने के लिए आधे घंटे तक पैदल चल कर जाता. वो ढाई घंटे में लगभग 10-15 कारों को साफ करता


इतना ही नहीं मार्च में पिता की सर्जरी हुई तब भी परमेश्वर ने हार नहीं मानी और अस्पताल में ही इम्तिहान की तैयारी शुरू कर दी. उनकी इसी बेजोड़ मेहनत का नतीजा यह हुआ कि सीबीएससी परीक्षा के जब नतीजे आए तो वह परमेश्वर और उनके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए क्योंकि परमेश्वर ने नतीजों में इतने नंबर हासिल किए थे जितना उनके परिवार ने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था


परमेश्वर तमाम स्टूडेंट्स के लिए मिसाल है कि अगर कुछ भी ठान लिया जाए तो नामुमकिन नहीं होता और अगर इरादे बुलंद हो तो मंजिल को हासिल किया जा सकता है.