Jaipur News:तीसरे दिन भी JKJ और Joshi Group पर आयकर विभाग का शिकंजा,देश में लगभग 20 ठिकानों पर सर्च जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2231275

Jaipur News:तीसरे दिन भी JKJ और Joshi Group पर आयकर विभाग का शिकंजा,देश में लगभग 20 ठिकानों पर सर्च जारी

Jaipur News:आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन की टीमों ने ज्वैलरी और हवाला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के घर और प्रतिष्ठानों पर आज तीसरे दिन भी सर्च कार्रवाई जारी.कल हुए सर्च के दौरान आयकर के अधिकारियों को 2.35 करोड रूपये की नकदी जब्त की है.

Jaipur news

Jaipur News:आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन की टीमों ने ज्वैलरी और हवाला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के घर और प्रतिष्ठानों पर आज तीसरे दिन भी सर्च कार्रवाई जारी.कल हुए सर्च के दौरान आयकर के अधिकारियों को 2.35 करोड रूपये की नकदी जब्त की है.

कोलकाता में जो अपने 4 कार्यालय बताकर कोई काम नहीं किया जा रहा था.आयकर टीम जब मौके पर पहुंची तो टीम को चारों बिल्डिंग में कुछ मजदूर और दीवारों पर जेकेजे ज्वैलर्स के बोर्ड टंगे मिले. मजदूरों से जब आईटी की टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यहां पर किसी भी प्रकार का कोई गोल्ड या अन्य कोई काम नहीं होता.

जिस पर आईटी की टीम ने चारों ठिकानों पर मिले मजदूरों से इसे लेकर शपथ पत्र भी भरवाया हैं.हालांकि कोलकाता में स्थित फर्म के सभी कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम अभी-भी मौजूद हैं.

20 ठिकानों पर सर्च में 2 करोड़ 35 लाख नगद मिले

आयकर अधिकारियों को सर्च के दौरान जेकेजे और जोशी ग्रुप के यहां से 2 करोड़ 35 लाख रुपए मिले हैं.जिसे आयकर अधिकरियों ने जब्त कर लिया हैं.जोशी ग्रुप के विजय जोशी और विकास जोशी के कई ठिकानों पर टीमें अभी भी मौजूद हैं.

आयकर अधिकारी द्वारा जेकेजे ग्रुप के प्रमोटरों के बयान दर्ज करने का काम किया जा रहा.आयकर अधिकारियों ने 3 शोरूमों से स्टॉक लेने का काम पूरा किया वहीं 5 शोरूमों में स्टॉक लेने का काम किया जा रहा.जेकेजे ग्रुप द्वारा वास्तविक लेन-देन के छिपे हुए सर्वर का पता लगा लिया गया है.

जिसमें बही-खातों में लेने देन की रिपोर्ट शामिल ही नहीं की गई  न किए गए लेन-देन भी शामिल हैं.मोबाइल व्हाट्सएप चैट में बड़े हवाला कारोबार के सबूत मिले,बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व अन्य उपकरण मिले जिनकी आयकर अधिकारी जांच कर रहे.

यह भी पढ़ें:Jaipur News: शिवविलास होटल की लॉन्ड्री में लगी आग, 12 कर्मियों का घुटा दम, एक घायल

Trending news