नई दिल्ली: आज बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार है. लेकिन, झारखंड, बंगाल में कम बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी भारत में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया है. 


आईएमडी का पूर्वानुमान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग (IMD) ने लगातार चार दिन दिल्ली में लगातार बारिश का अनुमान जताया है. वहीं आज इसी अनुमान के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश (UP) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rain) होने के साथ लैंडस्लाइड (Landslide) की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं. दिल्ली में बारिश के साथ अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस का अनुमान लगाया गया है.



ये भी पढ़ें- भारी बारिश की वजह से Mumbai में Landslide, 11 लोगों की मौत, Rescue Operation जारी


VIDEO



इन राज्यों में यलो अलर्ट


विभाग ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड के लिए भी येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. वहीं देश के पश्चिमी हिस्से स्थित देश की आर्थिक राजधानी की बात करें तो भारी बारिश से मुंबई फिर बेहाल हो गई है. जगह-जगह पानी भर गया है. तेज बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ और कुछ इलाकों में दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया.


LIVE TV