नई दिल्‍ली: उत्तर भारत की तेज गर्मी से बचने के लिए और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई महीनों तक घर पर रहने के बाद लोग अब छुट्टियां मनाने के लिए पहाड़ों पर जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर कम होते ही पर्यटकों से खचाखच भरे शिमला-नैनीताल की फोटो वायरल हो रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने इन शहरों समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की चेतावनी दी है. 


अगले 3 दिन में हो सकती है भारी बारिश 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल समेत 6 जिलों में अगले 4 दिनों में (7 से 10 जुलाई तक) भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ जिलों जैसे देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Government की नई स्कीम, Covid Victims परिवारों को मिलेगी आर्थिक मदद


VIDEO



बाढ़-भूस्‍खलन का खतरा 


चूंकि पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और पहाड़ी नदियों का जल स्‍तर बढ़ने से बाढ़-भूस्खलन की घटनाएं होना आम बात है. लिहाजा इस मौसम में इन क्षेत्रों में जाना सुरक्षित नहीं है. हालांकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के घटते ही इन हिल स्‍टेशंस (Hill Stations) पर पर्यटकों की भीड़ लग गई है, जिन्‍हें अगले 4 दिनों में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. 


वहीं पर्यटन स्‍थलों पर भीड़ बढ़ने को लेकर विशेषज्ञों ने खासी चिंता जताते हुए ऐसे हालातों से बचने की चेतावनी दी है. साथ ही तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका को देखते हुए बहुत ज्‍यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है, ताकि देश में दूसरी लहर जैसे हालात न बनें, जिसमें कोरोना संक्रमण के मामलों और मौतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.