Gurdaspur Lok Sabha Constituency: ‘एनिमल’ फिल्म के लिए जहां बॉबी देओल खूब तारीफें बटोर रहे हैं वहीं उनके बड़े सनी देओल से उनके संसदीय क्षेत्र के लोग नाराज हैं. सनी के संसदीय क्षेत्र में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर देखे जा सकते हैं. पठानकोट में लगे सन्नी दिओल की गुमशुदगी के पोस्टर में उनका पता बताने वाले को 50 हजार रुपए का नगद इनाम देने की बात कही गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें सनी देओल से काफी उम्मीदें थीं कि वह क्षेत्र को विकास की तरफ लेकर जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. लोगों का आरोप है कि सनी देओल इलाके का दौरा तक नहीं करते विकास तो बहुत दूर की बात है.


पोस्टर लगाने वालों ने क्या कहा?
पोस्टर लगा रहे हैं लोगों ने कहा इसी कारण से हम उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगा रहे हैं. शायद उनका कोई जानने वाला ये पोस्टर देख उन्हें बताए कि लोग उनके इंतजार में है. उन्होंने कहा कि  हम उनका पता बताने वालों को 50 हजार रुपये इनाम भी देंगे.


भारी अंतर से जीता था सनी देओल ने चुनाव
बता दें सनी देओल ने बीजेपी के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव गुरदासपुर सीट से लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को भारी अंतर से हाराय था. सनी देओल को जहां 558,719 (50.61 फीसदी)  वोट मिले वहीं जाखड़ को 4,76,260 (43.14 फीसदी) वोट मिले. आगे चलकर जाखड़ ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.


सनी देओल के फिल्मी करियर की बात करें तो यह साल उनके लिए बड़ी कामयाबी लेकर आया. उनकी 2002 में आई सुपरहिट फिल्म गदर के सीक्वेल गदर -2 ने बॉक्स ऑफस पर धमाल मचा दिया.