नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने संदेश में देशवासियों से आरोग्य ऐप (Aarogya Setu) डाउनलोड करने की अपील की है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचाव में कैसे मददगार साबित हो सकता है ये नया ऐप. इसके अलावा इसे डाउनलोड करना भी बेहद आसान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको रखता है अलर्ट
आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि एक बार अगर देश के सभी नागरिक इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो इससे कोरोना वायरस को जल्द खत्म करने में मदद मिलेगी. ये ऐप आपको सेहतमंद रखने में मददगार है. साथ ही अगर आपके आसपास कोई कोरोना वायरस संदिग्ध आए तो आरोग्य सेतु ऐप आपको झट से अलर्ट कर देता है. यही कारण है कि आपको संक्रमण से बचाने के लिए ये ऐप काफी मददगार है.


Aarogya Setu को Google प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
Aarogya Setu ऐप आपको बेहद आसानी से गूगल प्ले स्टोर में मिल सकता है. आपको सिर्फ Aarogya Setu सर्च करना है. सबसे पहला ऐप आपको यही नजर आएगा. ये ऐप हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में एक साथ लॉन्च किया गया है. इसे आप प्ले स्टोर से मुफ्त इंस्टॉल कर सकते हैं. आप इस लिंक को क्लिक करके भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं: https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en


ये भी पढ़ें: 100 साल पुरानी दवा जिसे कोई नहीं पूछता था, आज कोरोना वायरस पर सबसे ज्यादा असरदार


कैसे करेगा काम?
आपको ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना ब्लूटूथ और GPS ऑन करना होगा. ऐप आपसे पूछेगा कि क्या आपका Location On रखना है. आपको इस ऑप्शन पर हां क्लिक करना है. बस इसके बाद ये ऐप आपको आसपास के लोगों की भी जानकारी अलर्ट करना शुरू कर देगा. ऐप में केंद्र सरकार ने आपके प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा है. आपका डाटा किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ साझा नहीं किया जाएगा. जैसे ही आप इस ऐप को इंस्टॉल करते हैं आपको कुछ बुनियादी सवालों के जवाब देने होंगे. ऐप में मौजूद एल्गोरिदम और आर्टिफिशियन इंटेलिजेंस इस जानकारी के आधार पर संक्रमित लोगों को भी डिटेक्ट कर लेगा. अगर कोई संक्रमित ऐप यूजर आपके आसपास आता है तो मोबाइल तुंरत आपको अलर्ट कर देगा.